दौसा के प्रबुद्धजनों के बीच होगा संगीत का धमाल। कार्यक्रम में दौसावासी खुलकर जाते साल 2021 को खुशी - खुशी विदाई देंगे तो आने वाले नए साल 2022 का स्वागत करेंगे। दैनिक राष्ट्र सम्मत, दौसा के प्रथम स्थापना दिवस 25 दिसम्बर से एक दिन पूर्व खुशी मुबारक मौके पर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ भारत (जब) भारत पत्रकार संघ एवं माय म्यूजिक वर्ल्ड (एम एम डब्ल्यू) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 24 दिसम्बर को "गाता रहे मेरा दिल..." कार्यक्रम सुबह 11 बजे होटल रावत पैलेस में आयोजित होगा।दैनिक राष्ट्र सम्मत के दौसा सम्पादक एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महेश बालाहेड़ी के अनुसार राजस्थान लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य श्री विनोद बिहारी शर्मा की गौरवमयी उपस्थिति में दौसावासियो के लिए सुमधुर गीत - संगीत से जुड़ा मनोरंजन से ओतप्रोत दिलखुश कार्यक्रम "गाता रहे मेरा दिल..." के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा होंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति श्रीमती ममता चौधरी करेंगी। लालसोट नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती रक्षा मिश्रा, श्री गोविन्द प्लाईवुड एंड हार्डवेयर के संचालक एवं समाजसेवी पवन मेठी अतिविशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में उप सभापति श्रीमती कल्पना जैमन, हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पत्रकार एवं एनुजेआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुमित शर्मा, भारत गौरव सम्मान प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा, समाजसेवी मनोहरलाल गुप्ता, सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष ऋषभ शर्मा अतिथि होंगे।कार्यक्रम में कई प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जायेगा।कार्यक्रम में सहभागिता निभा रही माय म्यूजिक वर्ल्ड (एम एम डब्ल्यू) की संचालिका एवं वरिष्ठ पत्रकार सोनिया शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दैनिक राष्ट्र सम्मत, दौसा प्रकाशन के प्रथम स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित व प्रतिष्ठित दौसावासियों, सुधि पाठकों, विज्ञापदाताओं, सहयोगियों, इष्टमित्रों के सम्मान में एक शाम मनोरंजन पूर्ण होगी। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, शिक्षाविद, समाजसेवी, उद्योगपति, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, कला व काव्यजगत की कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।
Popular posts
एक मुलाकात...
• हम तो कहेंगे...

श्रृद्धांजलि सभा में लताजी को उन्हीं के गानों की श्रृंखला गा - सुनाकर किए सुमन अर्पित सरस्वती संगीत कला केंद्र के तत्वावधान में आयोजित "मेरी आवाज ही मेरी पहचान" कार्यक्रम में उमड़े दौसा शहरवासी दौसा। मारुति कॉलोनी में संचालित सरस्वती संगीत कला केंद्र पर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती संगीत कला केंद्र के निदेशक राहुल शर्मा, रोटरी क्लब सचिव विनोद गौड़, डॉ. अशोक शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, डॉ. हनुमान सोनी, अन्वेषा रॉय, सारिका शर्मा, सोनिया शर्मा ने दिवंगत स्वर कोकिला लता जी की तस्वीर पर पुष्पहार चढ़ाकर दीप जलाकर श्रृद्धांजलि दी। सरस्वती संगीत कला केन्द्र के निदेशक राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लता जी की याद में संगीत की एक शाम "मेरी आवाज ही मेरी पहचान है" का आयोजन हुआ। जिसमें संगीत कला केंद्र के निपुण छात्र-छात्राओं द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। गायकों ने मौजूद सभी सबको सम्मोहित कर लिया। अन्वेशा रॉय, तनिष्का गौड़, डॉ अशोक शर्मा, सोनिया शर्मा, डॉक्टर हनुमान सोनी, कई बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। संस्था के नन्हें - मुन्हे बाल गायक कलाकारों के मुख से साज - बाज के साथ गायन सुनकर वाह - वाह की खूब दाद मिली। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग अंत तक जुड़े रहे।कार्यक्रम में रोटरी क्लब सचिव एवं प्रमुख संगीत प्रेमी विनोद गौड़ "मधुर", सुशील कुमार शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, रवि लक्षकार, हिमांशु चड्डा, रोनक खंडेलवाल, बालकृष्ण शास्त्री डॉ कैलाश वर्मा आदि की उपस्थिति रही।रात्रि दस बजे तक चला संगीतमय कार्यक्रम के अन्त में सरस्वती संगीत कला केंद्र के डायरेक्टर राहुल शर्मा ने सब का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। मंच संचालन विनोद गौड़ ने किया।
• हम तो कहेंगे...

सिकराय पत्रकार संघ के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए विनोद जैमन
• हम तो कहेंगे...

देसी बीट्स कप की ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण, एक जनवरी से शुरू होगा क्रिकेट महाकुंभ
• हम तो कहेंगे...

"सुहानी शाम" के साथ स्काउट कैम्प फायर का आयोजन होगा आजलालसोट। यहां राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ लालसोट के तत्वावधान में सोमवार शाम एक विशाल कैम्प फायर के साथ "सुहानी शाम" का आयोजन किया जायेगा। एक संगीत की सुरमई शाम में कैम्प फायर के साथ गीत - संगीत के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय संघ लालसोट के स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुहानी शाम में सुप्रसिद्ध गायिका सोनिया शर्मा, शोभा गौत्तम, अक्षरा गौत्तम के साथ गायक सुशील शर्मा, दिलीप शर्मा, अशोक शर्मा, हनुमान सोनी अपनी मनमोहक गीत - गजलों की प्रस्तुति देंगे।आज की आयोजित इस सुहानी शाम में स्काउट एवं गाइड्स भी अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।गीत संगीत के माध्यम से गुदगुदी मचाने के साथ अक्षरा गौत्तम अपनी बंद आंखों पर पट्टी बांधकर कोई भी लिखी बात को पढ़कर, चित्र को बंद आंखों से देखकर बताने का आश्चर्यचकित कार्यक्रम की प्रस्तुति भी देंगी। कार्यक्रम शाम सात बजे से शुरू होकर रात्रि नौ बजे समापन होगा।
• हम तो कहेंगे...

Publisher Information
Contact
rastrasammat@gmail.com
9829335313, 9352862449, 9462610401
राष्ट्रीय कार्यालय: 20, चर्च लेन, भोगल, जंगपुरा, दिल्ली - 110014
जयपुर कार्यालय: 56/09, मध्यम मार्ग, मानसरोवर, जयपुर, राजस्थान 302020
अलवर कार्यालय: श्योपुर, केंडल गंज, अलवर
दौसा कार्यालय: प्रेमाश्रय, बारादरी के पीछे, लालसोट रोड़, दौसा- 303303
About
भारत सरकार और राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दिल्ली, जयपुर, बाड़मेर, अलवर और दौसा से प्रकाशित समाचार पत्र और पोर्टल दैनिक राष्ट्र सम्मत, rashtrasammat.page
खबरों के लिए हमें लिखे: rastrasammat@gmail.com
संपादक मंडल: प्रधान संपादक श्री घनश्याम एस बाघी, सलाहकार संपादक श्री मृत्युंजय त्रिवेदी श्री राजेन्द्र राज, संपादक जयपुर: घनश्याम एस बाघी, दौसा: महेश बालाहेड़ी, दिल्ली: पीयूष जैन, बाड़मेर: मनोज जैन, अलवर: हरिओम शर्मा
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn