दौसा। जिले के सिकराय उपखंड में पत्रकार संघ के रविवार को निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए। विनोद जैमन निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव राष्ट्रीय राजमार्ग - 21 पर स्थित होटल आर.के. ढाणी में सम्पन्न हुए। चुनाव में उपखंड के पत्रकारों ने भाग लिया। चुनाव जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ भारत (जब) (भारत पत्रकार संघ) के राष्ट्रीय संयोजक महेश बालाहेड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।
संघ के अतुल शर्मा ने बताया कि सिकराय पत्रकार संघ के चुनाव हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपखंड स्तरीय पत्रकार संघ के चुनाव कराने का निर्णय हुआ। जिसमें मौजूद सभी पत्रकारों की सहमति और आम राय से वरिष्ठ पत्रकार एवं भारत तिब्बत संघ के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अजय नागर को निर्वाचन अधिकारी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभी पत्रकारों ने आपसी एकता दिखाते हुए आज के चुनाव को निर्विरोध संपन्न कराए जाने की बात पर बल दिया।
निर्वाचन अधिकारी अजय नागर ने बताया कि मौजूद सभी पत्रकारों ने आपसी सहमति से पत्रकार विनोद जैमन का अध्यक्ष पद के लिए नाम सुझाया जिसका प्रस्ताव अतुल शर्मा और सुरेश तिवाडी ने पटल पर रखा। सबकी आम राय से विश्राम सैनी, गजानंद शर्मा और मुकेश सैनी ने नए अध्यक्ष पद पर पत्रकार विनोद जैमन के नाम का अनुमोदन किया जिसका मौजूद सभी पत्रकारों ने ध्वनिमत से समर्थन किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष एवं जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ भारत (जब) भारत पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयोजक महेश बालाहेड़ी ने सिकराय पत्रकार संघ को संबद्धता प्रदान करते हुए उनके निर्णय पर समर्थन किया। निर्वाचन अधिकारी ने सिकराय पत्रकार संघ के पत्रकार विनोद जैमन को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। पत्रकार विनोद जैमन को निर्विरोध अध्यक्ष बनाए जाने के बाद वहां मौजूद सभी पत्रकारों ने फूलमाला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नए अध्यक्ष को शीघ्र कार्यकारिणी बनाए जाने की जिम्मेदारी भी दी गई है।
वरिष्ठ पत्रकार विनोद जैमन को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर निर्वाचन अधिकारी अजय नागर और बैठक की अध्यक्षता कर रहे महेश बालाहेड़ी ने सभी पत्रकारों का बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अभिनंदन किया एवं सभी के हित में संगठन को सर्वोपरि मानते हुए संगठित होकर रहने की बात पर बल दिया। गौरतलब है कि विनोद जैमन पूर्व में भी सिकराय पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष, अध्यक्ष, सचिव रह चुके है। फिलहाल वे लंबे अरसे से कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। इनका कुशल नेतृत्व एवं कार्य प्रणाली की क्षमता को देखते हुए संघ ने उन्हें फिर से एक बार अध्यक्ष पद का मौका दिया है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अतुल शर्मा सिकंदरा, सुरेश तिवाडी मेंहदीपुर बालाजी, मनोज कुमार सोनी सिकंदरा, धर्मेंद्र अवस्थी मानपुर, देवेंद्र शर्मा सिकराय, राजेश शर्मा, मुकेश सैनी मानपुर, रायसिंह गुर्जर, दिनेश जांगिड़, मनीष जैमन, रईस खान, पुष्पेंद्र कुमार, विश्राम सैनी सिकंदरा, अनूप पाटोदिया, सुमेर सिंह, गजानंद शर्मा गीजगढ़, मुकेश पुरी मेंहदीपुर बालाजी, मोनू राजावत मेंहदीपुर बालाजी, भवानी सैनी, शिवकांत चतुर्वेदी गीजगढ़ सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।