देसी बीट्स कप की ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण, एक जनवरी से शुरू होगा क्रिकेट महाकुंभ
देसी बीट्स कप की ट्रॉफी और जर्सी का अनावरण, एक जनवरी से शुरू होगा क्रिकेट महाकुंभ

लालसोट। आल इंडिया ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 का आगाज लालसोट में होगा। चैंपियनशिप लालसोट के लाल क्लब स्टेडियम में होगा।  चेम्पियनशिप के देसी बीट्स कप की पुरुष और महिला क्रिकेट के लिये विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी और खिलाड़ियों की ऑफिशियल किट का अनावरण राज होटल में किया गया। अनावरण मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन रक्षा मिश्रा, विशिष्ट अतिथि खादी बोर्ड चेयरमैन दिनेश मिश्रा के साथ आयोजन कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, कार्यक्रम संयोजक विनीत उपाध्याय, निदेशक सुशील जैन ने किया।

प्रेस वार्ता के दौरान संयोजक विनीत उपाध्याय ने बताया कि जिस तरह से दौसा फुटबॉल की नगरी है, उसी प्रकार से लालसोट क्रिकेट की नगरी है। लगातार बीस वर्षों से आयोजित हो रहे इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में एक जनवरी से 20 जनवरी तक पुरुष क्रिकेट में 24 टीमें भाग ले रही है। जिसमें विजेता टीम को एक लाख ₹ का नकद पुरस्कार एवं उपविजेता टीम को 41000 ₹ का नकद पुरस्कार के साथ चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जावेगी । 

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये दिनेश मिश्रा ने कहा कि लालसोट में लगातार 20 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना अपने आप में गौरव की बात है। इसके लिये आयोजन समिति के सदस्य बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन स्काउट सचिव श्रीकान्त शर्मा ने किया। कार्यक्रम में गिर्राज सुकारिया,रोहित पंसारी, रवि सोनी, राहुल शर्मा, अरविंद चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

*महिला क्रिकेट को लेकर चेयरमैन उत्सुक*

लालसोट में पहली बार होने जा रहा महिला क्रिकेट वैसे तो सभी के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सम्पूर्ण कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन रक्षा मिश्रा भी इसके लिये उत्सुक और प्रसन्न दिखाई दीहैं। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये चेयरमैन ने कहा कि एक महिला होने के नाते वो जानती है कि बालिकाओं को क्रिकेट जैसे खेल में लालसोट अवसर प्रदान कर रहा है। ये सराहनीय और उनके सपने को साकार होने जैसा है।इसके लिये आयोजन समिति को धन्यवाद देना चाहूंगी। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट के आयोजन को लेकर नगर पालिका स्तर पर भी व्यवस्थाओं में सहयोग किया जावेगा। इसके लिये आयोजन समिति को सुधारों को चिन्हित करके उन्हें बताए। वे सभी व्यवस्थाओं को सही करने में सहयोग करेंगी ।

 नये साल में महिला क्रिकेट में नारी दिखाएंगी अपनी शक्ति

लालसोट के लाल क्लब की मखमली घास पर पहली बार होने जा रही महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में चार टीमें भाग ले रही है। इसमें कप्तान रोशनी गुप्ता की अगुवाई में पी-जोन क्रिकेट क्लब दिल्ली, तनुजा वैष्णव के नेतृत्व में जीएस इलेवन वुमन क्रिकेट एकेडमी, सुमन मीना की कप्तानी में जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी, बबिता सिंह के कैप्टनशिप में कोणार्क नाईट राइडर्स की टीम हिस्सा ले रही है ।
Popular posts
एक मुलाकात...
Image
श्रृद्धांजलि सभा में लताजी को उन्हीं के गानों की श्रृंखला गा - सुनाकर किए सुमन अर्पित सरस्वती संगीत कला केंद्र के तत्वावधान में आयोजित "मेरी आवाज ही मेरी पहचान" कार्यक्रम में उमड़े दौसा शहरवासी दौसा। मारुति कॉलोनी में संचालित सरस्वती संगीत कला केंद्र पर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती संगीत कला केंद्र के निदेशक राहुल शर्मा, रोटरी क्लब सचिव विनोद गौड़, डॉ. अशोक शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, डॉ. हनुमान सोनी, अन्वेषा रॉय, सारिका शर्मा, सोनिया शर्मा ने दिवंगत स्वर कोकिला लता जी की तस्वीर पर पुष्पहार चढ़ाकर दीप जलाकर श्रृद्धांजलि दी। सरस्वती संगीत कला केन्द्र के निदेशक राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लता जी की याद में संगीत की एक शाम "मेरी आवाज ही मेरी पहचान है" का आयोजन हुआ। जिसमें संगीत कला केंद्र के निपुण छात्र-छात्राओं द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। गायकों ने मौजूद सभी सबको सम्मोहित कर लिया। अन्वेशा रॉय, तनिष्का गौड़, डॉ अशोक शर्मा, सोनिया शर्मा, डॉक्टर हनुमान सोनी, कई बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। संस्था के नन्हें - मुन्हे बाल गायक कलाकारों के मुख से साज - बाज के साथ गायन सुनकर वाह - वाह की खूब दाद मिली। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग अंत तक जुड़े रहे।कार्यक्रम में रोटरी क्लब सचिव एवं प्रमुख संगीत प्रेमी विनोद गौड़ "मधुर", सुशील कुमार शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, रवि लक्षकार, हिमांशु चड्डा, रोनक खंडेलवाल, बालकृष्ण शास्त्री डॉ कैलाश वर्मा आदि की उपस्थिति रही।रात्रि दस बजे तक चला संगीतमय कार्यक्रम के अन्त में सरस्वती संगीत कला केंद्र के डायरेक्टर राहुल शर्मा ने सब का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। मंच संचालन विनोद गौड़ ने किया।
Image
सिकराय पत्रकार संघ के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए विनोद जैमन
Image
"सुहानी शाम" के साथ स्काउट कैम्प फायर का आयोजन होगा आजलालसोट। यहां राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ लालसोट के तत्वावधान में सोमवार शाम एक विशाल कैम्प फायर के साथ "सुहानी शाम" का आयोजन किया जायेगा। एक संगीत की सुरमई शाम में कैम्प फायर के साथ गीत - संगीत के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय संघ लालसोट के स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुहानी शाम में सुप्रसिद्ध गायिका सोनिया शर्मा, शोभा गौत्तम, अक्षरा गौत्तम के साथ गायक सुशील शर्मा, दिलीप शर्मा, अशोक शर्मा, हनुमान सोनी अपनी मनमोहक गीत - गजलों की प्रस्तुति देंगे।आज की आयोजित इस सुहानी शाम में स्काउट एवं गाइड्स भी अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।गीत संगीत के माध्यम से गुदगुदी मचाने के साथ अक्षरा गौत्तम अपनी बंद आंखों पर पट्टी बांधकर कोई भी लिखी बात को पढ़कर, चित्र को बंद आंखों से देखकर बताने का आश्चर्यचकित कार्यक्रम की प्रस्तुति भी देंगी। कार्यक्रम शाम सात बजे से शुरू होकर रात्रि नौ बजे समापन होगा।
Image
जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ़ राजस्थान ( जार ) केकमल शर्मा दौसा जिला संयोजक एवं दीपक सह - संयोजक बने दौसा। सोमवार को जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ़ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल की अध्यक्षता में एक बैठक दौसा में आयोजित हुई। बैठक में संगठन को मजबूत एवं विस्तार करने पर विचार किया गया। बैठक में दौसा में नई कार्यकारिणी गठन पर भी चर्चा हुई। जर्निलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ़ राजस्थान (जार) की दौसा जिला इकाई के नवगठन के लिए सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा को जिला संयोजक बनाया गया। उनके सहयोग के लिए पत्रकार दीपक रावत को सह - संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में सघन रूप से सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाए जायेंगे। सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद जिला अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से कराया जायेगा। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से करेंगे। इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर मौजूद सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने नवनियुक्त जिला संयोजक कमल शर्मा एवं सह - संयोजक दीपक रावत को फूलमाला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जिम्मेदारी को निष्पक्षता के साथ संगठन हित पूरी करने की आशा जताई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश शर्मा, महेश बालाहेड़ी, कमल शर्मा, दीपक रावत, अंकित त्रिवेदी, राजेन्द्र सिंह, प्रदीप शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
Image