लालसोट। आल इंडिया ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 का आगाज लालसोट में होगा। चैंपियनशिप लालसोट के लाल क्लब स्टेडियम में होगा। चेम्पियनशिप के देसी बीट्स कप की पुरुष और महिला क्रिकेट के लिये विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी और खिलाड़ियों की ऑफिशियल किट का अनावरण राज होटल में किया गया। अनावरण मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन रक्षा मिश्रा, विशिष्ट अतिथि खादी बोर्ड चेयरमैन दिनेश मिश्रा के साथ आयोजन कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी, कार्यक्रम संयोजक विनीत उपाध्याय, निदेशक सुशील जैन ने किया।
प्रेस वार्ता के दौरान संयोजक विनीत उपाध्याय ने बताया कि जिस तरह से दौसा फुटबॉल की नगरी है, उसी प्रकार से लालसोट क्रिकेट की नगरी है। लगातार बीस वर्षों से आयोजित हो रहे इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में एक जनवरी से 20 जनवरी तक पुरुष क्रिकेट में 24 टीमें भाग ले रही है। जिसमें विजेता टीम को एक लाख ₹ का नकद पुरस्कार एवं उपविजेता टीम को 41000 ₹ का नकद पुरस्कार के साथ चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जावेगी ।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये दिनेश मिश्रा ने कहा कि लालसोट में लगातार 20 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना अपने आप में गौरव की बात है। इसके लिये आयोजन समिति के सदस्य बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन स्काउट सचिव श्रीकान्त शर्मा ने किया। कार्यक्रम में गिर्राज सुकारिया,रोहित पंसारी, रवि सोनी, राहुल शर्मा, अरविंद चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
*महिला क्रिकेट को लेकर चेयरमैन उत्सुक*
लालसोट में पहली बार होने जा रहा महिला क्रिकेट वैसे तो सभी के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सम्पूर्ण कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन रक्षा मिश्रा भी इसके लिये उत्सुक और प्रसन्न दिखाई दीहैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये चेयरमैन ने कहा कि एक महिला होने के नाते वो जानती है कि बालिकाओं को क्रिकेट जैसे खेल में लालसोट अवसर प्रदान कर रहा है। ये सराहनीय और उनके सपने को साकार होने जैसा है।इसके लिये आयोजन समिति को धन्यवाद देना चाहूंगी। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट के आयोजन को लेकर नगर पालिका स्तर पर भी व्यवस्थाओं में सहयोग किया जावेगा। इसके लिये आयोजन समिति को सुधारों को चिन्हित करके उन्हें बताए। वे सभी व्यवस्थाओं को सही करने में सहयोग करेंगी ।
नये साल में महिला क्रिकेट में नारी दिखाएंगी अपनी शक्ति
लालसोट के लाल क्लब की मखमली घास पर पहली बार होने जा रही महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में चार टीमें भाग ले रही है। इसमें कप्तान रोशनी गुप्ता की अगुवाई में पी-जोन क्रिकेट क्लब दिल्ली, तनुजा वैष्णव के नेतृत्व में जीएस इलेवन वुमन क्रिकेट एकेडमी, सुमन मीना की कप्तानी में जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी, बबिता सिंह के कैप्टनशिप में कोणार्क नाईट राइडर्स की टीम हिस्सा ले रही है ।