श्रृद्धांजलि सभा में लताजी को उन्हीं के गानों की श्रृंखला गा - सुनाकर किए सुमन अर्पित
सरस्वती संगीत कला केंद्र के तत्वावधान में आयोजित "मेरी आवाज ही मेरी पहचान" कार्यक्रम में उमड़े दौसा शहरवासी
दौसा। मारुति कॉलोनी में संचालित सरस्वती संगीत कला केंद्र पर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती संगीत कला केंद्र के निदेशक राहुल शर्मा, रोटरी क्लब सचिव विनोद गौड़, डॉ. अशोक शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, डॉ. हनुमान सोनी, अन्वेषा रॉय, सारिका शर्मा, सोनिया शर्मा ने दिवंगत स्वर कोकिला लता जी की तस्वीर पर पुष्पहार चढ़ाकर दीप जलाकर श्रृद्धांजलि दी। सरस्वती संगीत कला केन्द्र के निदेशक राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लता जी की याद में संगीत की एक शाम "मेरी आवाज ही मेरी पहचान है" का आयोजन हुआ। जिसमें संगीत कला केंद्र के निपुण छात्र-छात्राओं द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। गायकों ने मौजूद सभी सबको सम्मोहित कर लिया। अन्वेशा रॉय, तनिष्का गौड़, डॉ अशोक शर्मा, सोनिया शर्मा, डॉक्टर हनुमान सोनी, कई बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। संस्था के नन्हें - मुन्हे बाल गायक कलाकारों के मुख से साज - बाज के साथ गायन सुनकर वाह - वाह की खूब दाद मिली। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग अंत तक जुड़े रहे।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब सचिव एवं प्रमुख संगीत प्रेमी विनोद गौड़ "मधुर", सुशील कुमार शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, रवि लक्षकार, हिमांशु चड्डा, रोनक खंडेलवाल, बालकृष्ण शास्त्री डॉ कैलाश वर्मा आदि की उपस्थिति रही।